जिसके सिर पर ताज का बोझ नहीं है,
काम करने का जिम्मा रोज नहीं है,
कान नहीं खड़े होते हमेशा
किसी का हुक्म सुनने के लिये,
जिसके हाथ नहीं मोहताज
किसी का जुर्म बुनने के लिये,
जिसकी आंखें नहीं ताकती
मदद के लिये किसी दूसरे की राह,
खुशदिल आदमी बोले हर समय ‘वाह’।
वही है असली शहंशाह।
-----------
झुकते हैं वही सिर
जिन पर होता है ताज,
तलवार का वार झेलती वही गर्दन
जो अकड़ जाती हैं करते राज
सफेल मलमल के सिंहासन के पीछे
डर और अहंकार का रंग है काला स्याह।
दौलत कमाने वाले नटों के
हाथ में डोर है
पुतले राज करते हुए कहलाते शहंशाह।
कवि,लेखक संपादक-दीपक भारतदीप,Gwalior
http://dpkraj.blogspot.com
---------------------------
यह कविता/आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप की अभिव्यक्ति पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
6 years ago
1 comment:
दोनो बहुत बढिया रचनाएं है।बहुत सार्थक.....बधाई।
Post a Comment