Sunday, July 22, 2007

बच गया हेरी पॉटर

बच गया हेरी पॉटर
लोग जश्न मनाते हुए
किताब खरीदने के लिए
दुकानों पर लाईन में खडे हैं
अपनी हकीकतों से ऊबे लोग
तकलीफों से जूझते हुए
किताब से उपजे पहाड़ पर खडे हैं

किताबें पढना अच्छी बात है
पर उसके कल्पित पात्रो में
स्नेह बिखेरना इस बात
को साबित करता है कि
असली जीवन में
लोगों को नायक नहीं दिखते
सब छद्म रुप धरे हैं
अभिनय, जनहित और
धर्म का कम करते बहुत लोग
स्तुति और झूठी प्रशंसा से
भरती होगी भले झोली उनकी
पर वह जनमानस के
नायक नहीं दिखते
इसलिये नहीं पिलाते एक घूँट भी
जबकि लोगों के हृदय में
प्रेम और स्नेह से लबालब
घडे पडे हैं

कहैं दीपक बापू
हेरी पॉटर के जिन्दा
रहने पर इतने लोगों ने
मनाया जश्न
अपने के खुश होने पर भी
कितने लोग गदगद होते हैं
उठ रहा है प्रश्न
कल्पित पात्र के लिए
दीवानगी है इतनी
ज़िन्दगी की सच्ची से
भागने की चाह है जितनी
राम, कृष्ण और हनुमान के
बारे में पढ़ाया होता
तो असली नायकों का भान होता
खाली दिमाग में हेरी पॉटर
जैसे कल्पित पात्र इसलिये चढे हैं
-------------------

No comments:

समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका


लोकप्रिय पत्रिकायें

विशिष्ट पत्रिकाऐं

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर