खूबसूरत चेहरे देखकर किसका
मन भर नहीं आता
शायद इसलिये ही लोगों को
भरमाने के लिये ही तस्वीरों में
सुंदर चेहरों को सजाया जाता
अब तो जरूरत ही नहीं
किसी कमसिन को तस्वीर से बाहर आने की
उनके नाम से ही सामान बिक जाता
आदमी के अंग अंग में तस्वीरों का असर दिख जाता
इतने चेहरे दुनियां में नहीं होंगे
जितनी तस्वीरें बनी हैं
कोई धोखे की शिकायत भी नहीं कर सकता
आदमी अपनी आंखों से ही
अपना शिकार कर आता
............................................................
मन भर नहीं आता
शायद इसलिये ही लोगों को
भरमाने के लिये ही तस्वीरों में
सुंदर चेहरों को सजाया जाता
अब तो जरूरत ही नहीं
किसी कमसिन को तस्वीर से बाहर आने की
उनके नाम से ही सामान बिक जाता
आदमी के अंग अंग में तस्वीरों का असर दिख जाता
इतने चेहरे दुनियां में नहीं होंगे
जितनी तस्वीरें बनी हैं
कोई धोखे की शिकायत भी नहीं कर सकता
आदमी अपनी आंखों से ही
अपना शिकार कर आता
............................................................
यह आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप की अभिव्यक्ति पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिकालेखक संपादक-दीपक भारतदीप
1 comment:
कोई धोखे की शिकायत भी नहीं कर सकता
आदमी अपनी आंखों से ही
अपना शिकार कर आता
बहुत ख़ूब दोस्त।
Post a Comment