पुरानी धरोहर के विभाग में मची थी खलबली
क्योंकि सर्वेसर्वा ने आजादी के दिन
ऐक कार्यक्रम में कहा था
ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा
वह प्रतिमाएं हैं जो अब पुरानी हो चलीं
पर हमें उनका दामन नहीं छोड़ना
अपने विभाग में उन्हें बनाए रखना
ताकि लोगों में बने अपने विभाग की
छबि स्वच्छ और एकदम भली
कई अधिकारियों और कर्मचारियों की
हवाईयां उड़ रही थीं
अखिर यह प्रतिमाएं कहाँ हैं
कभी देखी नहीं अपने यहां
अगर थी तो गयी कहाँ
अब तो लोगों में चर्चा का विषय बन गयीं हैं
लोगों ने कभी देखी नहीं
इसलिये देखने आएंगे
हम उन्हें क्या दिखाएंगे
अख़बार और टीवी वाले चिल्लायेंगे
और इसके साथ ही
प्रतिमाएं ढूँढने की कवायद
जोरशोर से शुरू हो चली
बहुत कोशिश करने पर भी
वह कहीं न मिली
थक-हार कर सर्वेसर्वा से
ही पता पूछने के लिए
ऐक सहायक उनके पास गया
तो उन्होने खा
'तुम पगला गये हो
भाषण नहीं समझते
मैंने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के
किसी पत्थर की प्रतिमाओं का
जिक्र नहीं किया था
मेरा तात्पर्य केवल भावनाओं से था
तुम लोग तो उससे भी दूर रहना
मेरी सुविधाओं पर ही ध्यान रखना
हमारे यहाँ कैसे रह सकती है
ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा
जब कहीं भी नहीं चली
-------------------
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
6 years ago
No comments:
Post a Comment