मयखानों में भीड़ लगी है,
जैसे भीड़ अभी नींद से जगी है,
लगता है सारा जहान ही
बोतल में खुशियां तलाश रहा है,
एकता की मिसाल मिलती वहां
किसी ने खूब कहा है।
कहें दीपक बापू
कतरा कतरा हलक से उतरती मय
ऐसा शैतान पैदा करती
बात करता जो
फरिश्तों जैसी
मगर दिल में
जिसके
बदनीयती जगह बना लेती है,
नशेड़ी सच बोलता है
किस मूर्ख ने कहा है,
वहम है कि मय पीने से
गम दूर होता है
सच यह है
उतरती शराब से
बढ़ जाता है वह दर्द
जो होशहवास में सहा है,
जिसे कोई करना नहीं आता
पीने लग जाता है
कोई गम कोई खुशी की
वजह झूठी बता रहा है।
--------------
लेखक एवं संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’
लश्कर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’,ग्वालियर
hindi poet,writter and editor-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://dpkraj.blgospot.com
यह आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप का चिंतन’पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.अनंत शब्दयोग
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
4.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान पत्रिका5.दीपक बापू कहिन
6.हिन्दी पत्रिका
७.ईपत्रिका
८.जागरण पत्रिका
९.हिन्दी सरिता पत्रिका
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.अनंत शब्दयोग
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
4.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान पत्रिका5.दीपक बापू कहिन
6.हिन्दी पत्रिका
७.ईपत्रिका
८.जागरण पत्रिका
९.हिन्दी सरिता पत्रिका