Sunday, August 12, 2007

सास-बहू का सीरियल और झगडा

थका हारा पुरुष काम से
जब घर वापस लौटा तो
सास-बहू में कुहराम मचा हुआ था
बाप बाहर सिर पकड़े बैठा था तो
अन्दर बच्चों का मुहँ सूख रहा था
उसने बेटे से पूछा तो
वह बोला-'हम तो पढ़ रहे थे
ज्यादा तो पता नहीं
पर झगडा जब शुरू हुआ
तब टीवी पर सास-बहू वाला
कोई सीरियल चल रहा था
दादी ने कहा इसकी सास ठीक है
बहू है एकदम नालायक
मम्मी ने कहा सास करा रही है
सब जगह झगडे
बहू तो है एकदम सीधी
फिर तो जो चला दोपहर से
वाद-विवाद जो
आपके आने तक चल रहा था'

आदमी ने इन्क्वायरी शुरू की
बेटी से पूछा-'
तुम भी तो देखती हो
अपनी दादी-मम्मी से साथ सीरियल
दोनों में छिड़ गयी जंग
ऐसा कौनसा सीन चल रहा था'
बेटी ने कहा-'
मम्मी और दादी तो
अपने-अपने कमरे में
अलग-अलग चैनल पर
सास-बहू के सीरियल देख रहीं थी
एक में थी बहू विलेन तो दूसरे में
सास खतरनाक रोल कर रही थी
मम्मी गयी चाय के लिए
दादी से पूछने तो वह रो रही थी
सीरियल वाली बहू को कोस रही थी
मम्मी अपने सीरियल की सास
पर क्रोध प्रकट कर रही थी
मैं तो छत पर चली गयी
सीरियल का सीन घर में
आते देख डर लग रहा था'

आदमी अपना सिर पकड
कर बैठ गया
अपनी माँ को समझाए कि
अपनी पत्नी को मनाये
वह कुछ तय नहीं कर पाया
क्योंकि वह सीरियल नहीं देख रहा था
जिससे पैदा हुआ झगडा
अभी तक उसके घर में चल रहा था

No comments:

समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका


लोकप्रिय पत्रिकायें

विशिष्ट पत्रिकाऐं

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर