थका हारा पुरुष काम से
जब घर वापस लौटा तो
सास-बहू में कुहराम मचा हुआ था
बाप बाहर सिर पकड़े बैठा था तो
अन्दर बच्चों का मुहँ सूख रहा था
उसने बेटे से पूछा तो
वह बोला-'हम तो पढ़ रहे थे
ज्यादा तो पता नहीं
पर झगडा जब शुरू हुआ
तब टीवी पर सास-बहू वाला
कोई सीरियल चल रहा था
दादी ने कहा इसकी सास ठीक है
बहू है एकदम नालायक
मम्मी ने कहा सास करा रही है
सब जगह झगडे
बहू तो है एकदम सीधी
फिर तो जो चला दोपहर से
वाद-विवाद जो
आपके आने तक चल रहा था'
आदमी ने इन्क्वायरी शुरू की
बेटी से पूछा-'
तुम भी तो देखती हो
अपनी दादी-मम्मी से साथ सीरियल
दोनों में छिड़ गयी जंग
ऐसा कौनसा सीन चल रहा था'
बेटी ने कहा-'
मम्मी और दादी तो
अपने-अपने कमरे में
अलग-अलग चैनल पर
सास-बहू के सीरियल देख रहीं थी
एक में थी बहू विलेन तो दूसरे में
सास खतरनाक रोल कर रही थी
मम्मी गयी चाय के लिए
दादी से पूछने तो वह रो रही थी
सीरियल वाली बहू को कोस रही थी
मम्मी अपने सीरियल की सास
पर क्रोध प्रकट कर रही थी
मैं तो छत पर चली गयी
सीरियल का सीन घर में
आते देख डर लग रहा था'
आदमी अपना सिर पकड
कर बैठ गया
अपनी माँ को समझाए कि
अपनी पत्नी को मनाये
वह कुछ तय नहीं कर पाया
क्योंकि वह सीरियल नहीं देख रहा था
जिससे पैदा हुआ झगडा
अभी तक उसके घर में चल रहा था
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
6 years ago
No comments:
Post a Comment