अंधेरे में चलाते हैं वह तीर
जहाँ दाल का पानी भी नहीं मिलता
कागजों में बाँट जाती है खीर
गरीबी का इलाज करते हैं
ऐसे शल्य-चिकित्सक
जो नहीं जानते इसकी पीर
आकर्षक योजनाओं का रथ
भ्रष्टाचार के पहियों पर
धीरे-धीरे रेंगता हुआ चलता है
जिसको अवसर मिलता है
वही फुर्ती से कमीशन
लूटकर चलता बनता है
बोरी में बंद गेहूं, दाल और चावल
बिचोलियों के भोजन में
बन जाता है मटन-पनीर
बेरोजगारी का इलाज
वह लोग करते हैं
जो ऊपरी कमाई के कहलाते हैं वीर
प्रतिवेदन में लिखे होते हैं दावे
हजारों बनाम पेट भर जाने के
जाने-पहचाने नाम वाले
मुख होते हैं मोहताज दाने-दाने के
पता नहीं कब तक चलेंगे
इस तरह अंधेरे में तीर
-----------------------------------
नारे लगते-लगते विकास के
इस देश में आशाओं और आकांक्षाओं
के दीप जलने लगे हैं
फाइलों में ऊंची विकास दर के
आंकडे अब सितारों की तरह
चमकने लगे हैं
टीवी चैनलों और अखबारों में
विकास की बातें करने वालों के
चेहरे रोज चमकने लगे हैं
पर सड़कों पर पडे गड्ढे
चहुँ और फैले गंदगी के ढ़ेर
और रोजगार के लिए भटकते
हुए युवकों का हुजूम
जो एक कटु सत्य की तरह
सामने खडा है
उससे क्यों डरने लगे हैं
विकास के आंकडे और सच
अलग-अलग क्यों लगने लगे हैं
----------------------
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
6 years ago
No comments:
Post a Comment