‘गरीबी’ शब्द अब किसी श्रेणी की बजाय किसी आकाशीय फरिश्ते का प्रतीक लगता है। यह फरिश्ता अपनी चादर ओढ़े विचरने वालो लोगों की तरफ तो नहीं देखता मगर अपना नाम जपने
वालों को तख्त की सीढ़ियों पर पहुंचा देता है। जो गरीब इस फरिश्ते को घर में धारण
किये हैं उनकी तरफ तो देखता भी नहीं है पर जो उससे हटाने या मिटाने के नारे लगाता
है उसे खूब लोकप्रियता इतनी मिल जाती है कि वह दौलत, शौहरत और प्रतिष्ठा के शिखर पर पहुंच जाता है।
सामान्य इंसानों में गरीब होना अभिशाप है पर यह उन चालाक लोगों के लिये
वरदान बन जाता है जो इस अभिशाप को दूर करने के लिये संघर्ष करने के नाटक रचते
हैं। हमारे देश में तो स्थिति यह है कि
अगर कहीं क्रिकेट मैच में जीत पर जश्न मनाया जा रहा हो तो टीवी पर कोई भी कहता है
कि ‘‘इससे क्या? पहले देश की गरीबी दूर करो।’’
हंसी तो तब आती है जब टीवी चैनलों पर प्रचारक खेल, क्रिकेट, कला या साहित्यक विषय
पर चर्चा करते करते देश की गरीबी पर चले आते हैं।
अनेक स्वयंभू समाज सेवक जब इन बहसों के चरम पहुंचते हैं तो केवल गरीबी को
दूर करना ही अपना लक्ष्य बताते हैं।
अभी डिजिटल इंडिया सप्ताह पर बहस चल रही थी। यह सभी जानते हैं कि डिजिटल कार्य के लिये
शिक्षित होने के साथ ही कंप्यूटर या मोबाइल होना जरूरी है। हमारे देश में करोड़ों
लोग इस कार्य से जुड़ भी चुके हैं। जब
डिजिटल सप्ताह की चर्चा चल रही है तब उसके योग्य काम करने वालों की समस्याओं पर
चर्चा होना चाहिये न कि उस समय गरीबी का रोना धोना होना चाहिये। अब यह तो हो नहीं सकता कि पहले सभी को शिक्षित
करने के साथ ही उनके कंप्यूटर तथा मोबाइल देने के बाद यह सप्ताह मनाया जाये। इन टीवी चैनलों से कोई पूछे
कि इस देश मेें अनेक गांवों में तो उनका कार्यक्रम भी देखने को नहीं मिलता तो क्या
वह अपना प्रसारण बंद कर देंगे?
हमारे यह प्रगतिशील और जनवादी सोच इस कदर घुस गयी है कि किसी को विद्वान तब
तक नहीं माना जाता जब तक गरीबी या गरीब का हितैषी होने का दावा कोई कर ले। इस सोच
का विस्तार इस कदर है कि मजदूर को मजबूर और गरीब को भिखारी की तरह समझा जाता
है। यही कारण है कि मजदूरों को सिंहासन और
गरीब को स्वर्ग दिलाने का वादा करने वाले अपना रोजगार खूब चलाते हैं। यह अलग बात है कि आजकल मजदूर और
गरीब यह समझ गये हैं कोई उनको सिंहासन तो क्या जमीन पर बैठने के लिये चटाई और ही चलने लिये गाड़ी तो क्या साइकिल तक
नहीं देगा।
--------------
लेखक एवं संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’
लश्कर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
कवि, लेखक एवं संपादक-दीपक ‘भारतदीप’,ग्वालियरhindi poet,writter and editor-Deepak 'Bharatdeep',Gwalior
http://dpkraj.blgospot.com
यह आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप का चिंतन’पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.अनंत शब्दयोग
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
4.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान पत्रिका5.दीपक बापू कहिन
6.हिन्दी पत्रिका
७.ईपत्रिका
८.जागरण पत्रिका
९.हिन्दी सरिता पत्रिका
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.अनंत शब्दयोग
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
4.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान पत्रिका5.दीपक बापू कहिन
6.हिन्दी पत्रिका
७.ईपत्रिका
८.जागरण पत्रिका
९.हिन्दी सरिता पत्रिका
No comments:
Post a Comment